राजनीति

मिशन मोदी महिला वाहिनी की और से पोधारोपण किया गया

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) मिशन मोदी महिला वाहिनी की और से वन महोत्सव के अवसर पर उर्मिल वैध के नेतृत्व में ग्रीन एन्क्लेव मे पोधारोपण किया गया

इस अवसर पर उर्मिल वैध ने कहा कि पेड़ों की अधिकाधिक कटाई से धरती पर बढ़ते हुए तापमान से बहुत सी गंभीर बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है पेड़ हमे फल और छाया ही नहीं देते बल्कि तुलसी नीम आदि जैसे पेड़ों से दवाइयां बनती हैं जो हमे बीमारियों के इलाज के लिए काम आती है पेडों की कटाई की वजह से धरती में पानी कम होता जा रहा है इसलिए अगर हमने अपना और अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो हर व्यक्ति अपनी जिंदगी मे पेड़ ज़रूर लगाएं और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएँ
पेडों की अधिक कटाई से सांस की बीमारियां बढ़ रही है ऐसी बीमारियों के बचाव के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए
दीपाली बगड़िया ने कहा के पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ बहुत जरूरी है पेड़ है तो जीवन है
दिवा जेटली ने कहा के वन है तो पानी है पानी है तो जीवन है इसलिए पेड़ लगाने बहुत आवश्यक है
इस अवसर पर किरण थापर दीपाली बागड़िया ब्रिज बाला दिवा जेटली गुरजीत राय नरिंदरकोर किरण बाला मधु बाला मुस्कान प्रभा वालिया विजय कुमारी किरपाल कोर रेणु मेहता अमरजीत कोर कुलवंत कोर कांता रानी वीना देवी नीलम आनंद उषा रानी रेखा देवी दयावती आदि महिलाएँ मोजूद थीं

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *