Uncategorized

सरकारी पशु चिकित्सक भारी पड़ने लगे पदमश्री परगट सिंह पर…परगट ने एक तो उलटा डाक्टर ने 30 पर करवा दी कार्यवाही

जालंधर रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा). पद्मश्री परगट सिंह पर एक सरकारी पशु चिकित्सक ही भारी पड़ने लगे हैं। परगट सिंह ने चिकित्सक गोपाल शर्मा की कोठी में चल रहे डॉग क्लीनिक को बंद करवाया तो उलटा चिकित्सक ने डिफेंस कालोनी की 30 इमारतों को नोटिस दिलाकर यह दिखा दिया कि निगम में उनकी खूब चलती है, सरकार चाहे किसी की भी हो। पिछले काफी समय से कालोनी की वैल्फेयर सोसायटी और सरकारी वैटर्नरी ऑफिसर के बीच विवाद चला आ रहा था, जो स्थानीय अदालतों तक भी पहुंचा। पिछले दिनों छावनी क्षेत्र से विधायक परगट सिंह ने इस डॉग क्लीनिक को सील न करने हेतु मेयर जगदीश राजा की सार्वजनिक रूप से आलोचना की और उन्हें कमजोर मेयर तक कह डाला।
परगट सिंह के दबके के बाद नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने डिफैंस कालोनी की कोठी में चल रहे डॉग क्लीनिक को सील कर दिया लेकिन चिकित्सक गोपाल शर्मा परगट सिंह पर उलटा भारी पडने लगे हैं।डॉग क्लीनिक वाले पक्ष ने निगम को एक शिकायत सौंप कर डिफैंस कालोनी की अन्य कोठियों में चल रहे कामर्शियल कारोबारियों की सूची सौंपी थी, जिसके आधार पर निगम ने नोटिस तैयार कर बिल्डिंग विभाग की इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने मौके पर जाकर डिफैंस कालोनी की उन सभी 30 कोठियों को नोटिस सर्व कर दिए। इन 30 कोठियों में 52 कामर्शियल कारोबार चल रहे हैं। इन कारोबारियों में करियाना व अन्य तरह की दुकानें, पार्लर व बुटीक, हेयर कटिंग सैलून, डाक्टरी क्लीनिक, मिल्क बार व अन्य तरह के कारोबार शामिल हैं। डिफैंस कालोनी की 30 कोठियों में चल रहे 52 कामर्शियल कारोबारियों को एक साथ नोटिस सर्व होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। चर्चा होने लगी है कि अगर पदमश्री सेर है तो डाक्टर गोपाल शर्मा सवा सेर है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *