Business कपूरथला

पंज आब फोटोग्राफर क्लब (रजि.) इंडिया ने लगाई वर्कशॉप 160 मेंबर्स ने ली कैमरों के बारे में नई जानकारी

जालंधर रोजाना भास्कर.(अमरजीत सिंह लवला) पंजा आब फोटोग्राफर क्लब (रजि.) इंडिया इंडिया की तरफ से 7 मई 2019 मंगलवार को होटल महाराजा, न्यू रेलवे रोड में निकॉन कंपनी के सहयोग से वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप करवाई गई। इसमें भारी संख्या में पहुंचे फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफी वर्कशॉप मैं जानकारी ली इस वर्कशॉप में मिररलेस कैमरों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रैक्टिकल के लिए प्रोफेशनल मॉडल और अमन विल्सन निकॉन कंपनी से तकनीकी माहिर पहुंचे। उन्होंने फोटोग्राफरों को कैमरे की बारीकियां, आने वाले नए कैमरों और उनके इस्तेमाल करने के लिए जानकारी दी। इस मौके पर पंज आब के 160 मेंबर्स ने हिस्सा लिया और वर्कशॉप का फायदा लिया। इस मौके जालंधर, कपूरथला, नकोदर, होशियारपुर से मेंबर पहुंचे। इस मौके पर निकॉन कंपनी से राजेश शर्मा,कंवलजीत सिंह कोहली,अमन विलसन,मानइन्द्र वीर सिंह,व पंजाब फोटोग्राफी क्लब इंडिया के प्रधान विमल राय चेयरमैन हरीश शर्मा सीनियर उपप्रधान टिंकू पंडित दीपक शर्मा लाडी,सुरेंद्र सिंह,पवन कुमार सोनू, कपिल पाहवा, मनोज कुमार, एमपी सिंह,बलजिंदर सिंह सनी,प्रभजोत सिंह,मनवीर सिंह, विशेष तौर पर पहुंचे संजीव शैली, कर्मवीर संधू, नरेश शर्मा, शिव शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स से साहिल,व अन्य

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *