नई दिल्ली. व्हाट्सएप्प जल्द ही अपना एंड्रायड बीटा वर्जन को अपडेट करने जा रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं को डार्क मोड का फीचर भी मिलेगा। इस फीचर से जुड़े़ लीक्स पहले भी सामने आते रहे हैं और अब लेटेस्ट अपडेट व्हाट्सएप्प के डार्क मोड का फर्स्ट लुक लेकर आया है। इसके अलावा रोल आउट बीटा वर्जन्स से पता चला था कि व्हाट्सएप्प एक नए फॉरवर्डिंग फीचर पर भी काम कर रहा है।
पिछले बीटा ऐंड्रॉयड वर्जन 2.19.80 में दो नए फीचर्स फॉरवर्डिंग इनफो और फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड स्पॉट किए गए थे। फॉरवर्डिंग इनफो की मदद से यूजर्स किसी फॉरवर्डेड मेसेज के बारे में ज्यादा डीटेल्स निकाल सकेंगे तो वहीं दूसरी ओर फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड लेबल उन मेसेजेस पर दिखाई देगा, जिन्हें चार बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया गया है।