चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल से गुरदासपुर में बड़ी शिकस्त के बाद इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए कांग्रेसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस्तीफा राहुल गांधी को दिल्ली भेजा गया है। फिलहाल अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। जाखड़ के इस कदम से कांग्रेश में हलचल मच गई है। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले दिनों जाखड़ को आने वाला उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं ऐसे में जाखड़ का इस्तीफा दे देना कई तरह के सवाल और राजनीतिक उतार-चढ़ाव खड़े करने वाला है।