Uncategorized

जालन्धर में सिविल अस्पातल के पास गिरी 120 फुट ऊंची पानी की टंकी, कई दुकानों व मकानों पर गिरा मलबा लाखों का नुकसान

जालन्धर रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा)जालन्धर में सिविल अस्पताल के पीछे बंद पड़ी120 फिट ऊंची पानी की टंकी गिर गई और टंकी का मलबा कई दुकानों व मकानो पर आकर गिरा। फिलहाल इस घटना से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी अनुसार इस टंकी की खस्ता हालत के चलते इसे गिराने का ठेका सिविल अस्पताल के हैल्थ विभाग की ओर से अलाट किया गया था जिसका काम एक दो दिन पहले ही ठेकेदार चरण सिंह ने शुरु किया था। मगर जिस लापरवाही से टंकी को गिराने का काम किया जा रहा था जिस वजह से इलाकावासियों ने ठेकेदार का काफी विरोध किया व काम बंद हो गया जिससे यह हादसा होना लगभग तय माना जा रहा था।


लेकिन ठेकेदार ने कहा कि उसे ऐसी टंकियों को गिराने का कई सालों से तर्जुबा है ऐसा कोई भी हादसा नहीं होगा मगर आज सुबह ठेकेदार चरण सिंह एसडीओ को साथ लेकर आया व टंकी को तोडऩे का काम चालूू कर दिया और जैसे ही मजदूरों ने टंकी को नीचे से दौड़ना शुरू किया कुछ ही देर बाद पूरी की पूरी टंकी मोहल्ला इस्लाम गंज के कई मकानों व दुकानों के ऊपर आ गिरी जैसे ही टंकी गिरी एसडीओ मौके

से खिसक गए और दुकानों के शटर तक टूट गए गए।
दुकानदार अमित कुमार बलदेव सिंह राजिंदर कुमार दविंदर ने बताया कि उनकी दुकान का लाखों का नुकसान हो गया है जिसके जिम्मेदार हेल्थ डिपार्टमेंट है जिन्होंने ठेकेदार को 120 फिट ऊंची टंकी इतनी लापरवाही से गिराने का ठेका दिया
जैसे ही हादसा हुआ तो मौके से ठेकेदार भागने लगा तो लोगों ने उसे काबू कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर थाना 4 की पुलिस ने पहुंच कर ठेकेदार को काबू कर लिया।
जैसे ही इस घटना की सूचना जालंधर के मेयर जगदीश राजा को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ठेकेदार को कहा कि टंकी गिरने का खतरा कल ही बता दिया गया था जिसको देखते हुए टंकी गिराने का काम बंद कर दिया गया था तो आज फिर काम शुरू किया गया इस नुकसान के झूमे वार ठेकेदार व हेल्थ कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट है और पुलिस को ठेकेदार खिलाफ सख्त कारवाई करने के लिए कहा। फिलहाल प्रशासन तथा दुकानदारों द्वारा राहत कार्य शुरु दिया गया है।

रोजाना भास्कर द्वारा खींची गई 120 फुट ऊंची टंकी की तस्वीर जिसका अंदाजा रोजाना भास्कर ने कुछ दिन पहले ही जाहिर कर दिया था की रिहायशी एरिया में अगर इस टंकी को गिराया जाता है तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *