धर्म

मेरा पंजाब मेरा परिवार की ओर से 1 जून से 15 जून तक शहर के हर चौक में ठंडे मीठे जल की सेवा

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)पिछले लंबे समय से समाज मे हर वर्ग के लोगों और पंछियों जानवरों के लिए कुछ कर दिखाने के लिए शुरू की गई मुहिम हेल्पिंग हैंड जालंधर की ओर से आजकल पढ़ रही गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से मेरा पंजाब मेरा परिवार मुहिम 1 जून से गुरु नानक मिशन चौक से शुरुआत की जा रही है इसी तरह शहर के हर चौक में हर रोज 15 जून तक रोजाना दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक कार्य किया जाएगा इस संस्था के सेवादार राजवीर सिंह शंटी उनके साथ मिलन सचदेवा साहिल पठानिया ने बताया कि आज का समय कुछ ऐसा चल रहा है। किसी के पास एक दूसरे इंसान के लिए तो क्या अपने परिवार के लिए ही समय ही नहीं है लेकिन फिर भी हर इंसान अपने परिवार के लिए चिंतित रहता है इंसान को अपने परिवार के साथ साथ समाज मैं रहने वाले हर एक वर्ग के लोगों के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए आजकल गर्मियों में तापमान ज्यादा बढ़ जाने का सबसे बड़ा कारण है कि सरकारों द्वारा वृक्षों को काटा जा रहा है और हर घर ऑफिस आने जाने के लिए कारों में ऐ सी का प्रयोग ज्यादा किया जाता है जिस वजह से ज्यादा गर्मी बढ़ रही है ऐसी चीजों को देखते हुए हेल्पिंग हैंड मेरा पंजाब मेरा परिवार मुहिम शुरू की गई थी दिन के समय सड़कों पर चलने वाले रिक्शा चालक वह साइकिल स्कूटर पर आने जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है शहर में वृक्षों की कमी होने के कारण गर्मी कुछ ज्यादा बढ़ रही है मेरा पंजाब मेरा परिवार मुहिम की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे लगे हुए पेड़ों में पंछियों के रहने के लिए उनके घर लगाए जाएंगे जिसमें पंछी आराम से रह सके इसके साथ ही शहर के हर एक चौक में पंछियों व जानवरों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी के कुजे बांटे जाएंगे जिसमें हर व्यक्ति पानी डाल पंछियों की मदद कर सकें इस मौके रोहित अरोड़ा,अशीष शर्मा,गौतम पाटिया, करण सोंधी,व अन्य मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *