लुधियाना. डेहलों चौक के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गैंगस्टर की टांग में गोली लग गई, जबकि एक पुलिस मुलाजिम भी घायल हुआ है। घायल गैंगस्टर अमरबीर सिंह लाली उर्फ चीमा है। पुलिस ने उसके साथी कुलदीप काला को भी पकड़ लिया है, जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। यह कार्रवाई ओसीसीयू टीम की तरफ से की गई है। इसकी पुष्टि ओसीसीयू के इंचार्ज आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने की है।
यह मामला मंगलवार देर शाम का है। ओसीसीयू की पुलिस टीम के एस.आई. हरदीप सिंह और कृपाल सिंह पटियाला से ही गैंगस्टर अमरबीर सिंह, कुलदीप काला व उनके एक साथी का पीछा कर रहे थे। गैंगस्टर स्विफ्ट कार में थे, जबकि पुलिस स्कॉर्पियो में थी। डेहलों चौक के पास जब आरोपियों ने अपनी कार रोकी तो पुलिस ने गैंगस्टरों की स्विफ्ट को घेर लिया। गैंगस्टर कार से बाहर निकले और पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घायल आरोपी को पुलिस ने पहले डेहलों के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया।