गढ़शंकर. सरकार गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए मदद कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। भ्रष्ट अफसर गरीबों को मिलने वाली इस मदद को भी रिश्वत के रूप में खा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गढ़शंकर के बाल विकास व पंचायत विभाग के दफ्तर में सामने आया है। पंचायत विभाग के एक जेई को आम आदमी पार्टी विधायक जयकृष्ण सिंह रोड़ी ने दफ्तर में रिश्वत के रुपयों के साथ पकड़ लिया।
विधायक और बीडीपीओ की मौजूदगी में जेई की जेब से रिश्वत के रूप में लिए पांच हजार रुपये बरामद भी किए गए हैं। हालांकि जेई ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली जिसके बाद उसकी फिलहाल पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
गांव सतनौर के रहने वाला देवकीनंदन मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसे मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से 1.02 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये मिल भी चुके हैं। कुछ समय पहले जेई अवतार सिंह संधू मौका देखने आए। वहां उन्होंने कहा कि ये काम ठीक नहीं हो रहा। बाकी का पैसा नहीं मिलेगा। सरपंच के कहने पर बाद जेई माना लेकिन कुछ खर्चा पानी देने की बात करने लगा।