Crime

पीएपी में तैनात डीएसपी की पंडित व उसकी पत्नी ने की जमकर धुलाई। डीएसपी ने पहले भी माफी मांग अपनी जान बचाई थी।

पंजाब रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)जालंधर पीएपी में तैनात डीएसपी की पंडित व उसकी पत्नी की तरफ से की गई जमकर धुलाई वहां के लोगों का कहना है कि काफी समय से डीएसपी मुनीश कुमार जो कि पीएपी में तैनात है पंडित व उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था इस मामले को लेकर पहले भी कई बार राजीनामा माफी नामा के रूप में हो चुके हैं जो राजीनामे हुए हैं वह ACP सतिंदर चड्डा और थाना रामा मंडी के पूर्व प्रभारी राजेश ठाकुर के सामने उन्होंने लिखित में माफीनामा लिख अपनी जान छुड़वाई थी | लेकिन आज फिर पुरानी रंजिश को मन में रखते हुए डीएसपी ने पंडित के घर के बाहर आकर पंडित और पंडिताइन को गंदी गंदी गालियां निकालने लगा तब पंडित ने डीएसपी को गालियां निकालने से रोकना चाहा तो डीएसपी ने अपनी गाड़ी से डंडा निकाल पंडित को पीटना शुरू कर दिया इस माहौल को देखते हुए पंडित की पत्नी ने डीएसपी से डंडा छीन लिया और उसी डंडे से डीएसपी की जमकर धुलाई करनी शुरू कर दी,जिसके बाद DSP के घरवालों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया,मोहल्ले के लोगों का कहना है कि काफी समय से डीएसपी अपनी वर्दी का रौब दिखा मोहल्ले के लोगो से मारपीट करता आ रहा था ताकि वो सब के मन में अपना डर पैदा कर सके मोहल्ले के लोगों का सब्र अब खत्म हो चुका था जैसे ही डीएसपी ने कल शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज शुरू की और पंडित पर हमला किया पंडित की पत्नी ने डीएसपी को पीटा तो सभी मोहल्ले के लोग पंडित परिवार के साथ खड़े हो गए घायल हुए डीएसपी को उसके घरवालों ने निजी अस्पताल में दाखिल करवाया|इस मौके को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना रामा मंडी की पुलिस ने पंडित को हिरासत में ले लिया व थाने ले आई | पंडित ने इलाज़म लगाए की पहले भी उक्त डीएसपी ने हवाई फायर करकेे उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकिया दी थी और इसके लिए वो राज़ीनामा भी कर चुका है और माफ़ी भी मांग चुका है पंडित का कहना है कि मनीष कुमार डीएसपी है इसीलिए पुलिस उसपर कार्यवाही नहीं करना चाहती उल्टा उन्हें परेशां किया जा रहा है |वही मोहल्ले वाले इकट्ठे हो थाना पहुंच गए और पंडित के हक़ में खड़े हो पुलिस को चेतावनी दे दी अगर पंडित परिवार को |इन्साफ नहीं मिलता तो वो थाने के बाहर धरना लगाएंगे इस मामले को लेकर मोहल्ले के लोग आज पुलिस कमिश्नर को मिलने जाएंगे कि उन्हें पंडित परिवार को इंसाफ मिल सके
मौके पर मौजूद थाना रामा मंडी के ASI नारायण कौल के अनुसार DSP अभी इस हालत में नहीं है की बयान लिए जा सके , फिलहाल मामला जांच अधीन है और बयान आने के बाद ही अगली कार्यवाही की जायेगी |

9

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *