जालंधर रोजाना भास्कर.(RB)प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है, भैरों बाजार मे गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडे मीठे जल की शाबिल को आयोजन किया गया जिसमें पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल, समाज सेवक नवदीप मैदान नेड्डी, राजन कपूर ,राकेश महाजन ,विमल हांडा, गौरव शर्मा ,अमर कोड़ा, पंकज मुल्तानी ,आशु,विक्की शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे,