Crime फिरोजपुर

फिरोजपुर बार्डर से 11 करोड़ की हेरोइन बरामद

फिरोजपुर. सीमा सुरक्षा बल की 29 बटालियन व एंटी नारकोटिक्स सैल फिरोजपुर की टीम ने भारत-पाक सरहद के पास भारतीय चौकी मब्बोंके के पास पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फैंकी गई 4 पैकेट हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने भारतीय चौकी मब्बोंके के पास पाकिस्तानी समग्लरों द्वारा फैंकी गई 4 पैकेट (2 किलो 25 ग्राम) हैरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन सवा 11 करोड़ रुपए है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *