Uncategorized

अटारी बाजार 24 जून से 28 जून तक बंद

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)दा.होलसेल जनरल मचैनटस वेलफेयर एसोसिएशन(रजि)अटारी बाजार गुरुद्वारा वाली गली मे एक बैठक की गई जिसमें भारी संख्या में सभी होलसेल दुकानदार एकत्रित हुए जिसमे एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी भारी गर्मी के चलते सोमवार 24 जून से शुक्रवार 28 जून तक अटारी बाजार पीर बोतला बाजार गर्ग मार्केट लाल बाजार बर्तन बाजार गुरु बाजार भट्ट मार्केट कादेशाह चौक पांच पीर बाजार पापड़िया बाजार कैंचियां बाजार अग्रवाल मार्केट में से स्थित मनिहारी मनियारी होजरी आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्लास्टिक गुड्स रेडिमेड गारमेंट्स राखी पर्स बेल्ट तथा गिफ्ट आइटम की सभी दुकानें बंद रहेगी इस मीटिंग में उपस्थित दी होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अटारी बाजार के दुकानदार गुरमीत सिंह, विनय मदान दुग्गल गारमेंट्स एमआरएस ट्रेडर्स रोहित कुमार कुलदीप शर्मा सुमित एचके जैन हरसिमरत सिंह अवतार सिंह संजीव पारस ट्रेडिंग कंपनी से पारस आनंद साजन मदान साहिल मदान जगत व अन्य दुकानदार उपस्थित थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *