Crime

ए.एस.आई विक्टर मसीह को सी.पी व डीसी ने किया सन्मानित ।


जालंधर रोज़ाना भास्कर.(मनदीप सिंह):आज गुरुद्वारा साहिब जी टी बी नगर में आईपीएस मानयोग कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईएएस डिप्टी-कमिश्नर वीरेंद्र कुमार शर्मा तथा सिविल सर्जन की अध्यक्षता में 26 जून विश्व-नशा-दिवस के सम्बन्ध में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें समाजिक संस्थाओं एंटी-ड्रग्ज एण्ड क्राईम सोसाइटी (रजि:), चित्रा एनजीओ आदि संस्थाओं ने भी भाग लिया।

इस में नशे पर पूरी तरह नकेल कसने के बारे में विचार वयक्त किये गए, ताकि किसी भी परिवार से उनका बाप,बेटा, पति ना बिछुडे। मीटिंग के दौरान सीपी, डीसी तथा सिविल सर्जन ने बोशलटर नशा छुड़ाओ केंद्र में नशे में लिप्त नशेरियों का इलाज करा खेलों की ओर लगाने तथा उनको बेहतर जिन्दगी ज़ीने के मार्ग दिखाने के लिए थाना डिवीजन नम्बर 7 के सांझ-केंद्र इंचार्ज एएसआई विक्टर मसीह, सिपाही गगनदीप सिंह और कुशव कुमार को सन्मानित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *