सोडल युथ वेलफेयर सोसायटी की ओर से बाबा अमरनाथ के लिए जत्था रवाना।जत्थे को हरी झंडी देकर समाजसेवी विजय शर्मा ने रवाना किया
जालंधर रोजाना भास्कर.(अमरजीत सिंह) सोढल यूथ वेलफेयर सोसायटी (रजि.)की ओर से आज सोडल नगर जगदंबे गली से बाबा अमरनाथ बर्फानी अमरनाथ यात्रा के लिए 10वा जत्था रवाना हुआ। यह जत्था 5 जुलाई से प्रभु इच्छा तक शिव भक्तों की सेवा करेगा
सोडल यूथ वेलफेयर सोसायटी ने बम बम भोले नाथ के जयकारों के साथ सोडल मंदिर से बाबा सोडल के दर्शन कर जत्थे को हरी झंडी देकर समाजसेवी विजय शर्मा ने रवाना किया समाजसेवी विजय शर्मा ने कहा कि आजकल के टाइम में पंजाब के नौजवान नशो में अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं।व हमें खुशी होती है कि जब नौजवान धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आते हैं। विजय शर्मा ने सोढल यूथ वेलफेयर सोसायटी को तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।सोडल यूथ वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन शेखर शर्मा ने बताया कि हमारी सोसाइटी अमरनाथ में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए फ्री दवाइयों का लंगर लगाएगी। सोसायटी के जनरल सेक्टरी गौरव शर्मा,वरुण शर्मा ने बताया कि हम जगदंबे नौजवान सभा सोडल नगर के प्रधान रमेश शर्मा चेयरमैन प्रवेश वर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमारी सोसायटी का सहयोग किया व अमरनाथ यात्रा में सेवा के लिए जालंधर से रवाना हुए एटीएम वेडिंग प्लानर के एमडी अभय नागपाल(मार्शल),गौरव शर्मा,वरुण शर्मा, साहिल शर्मा, पंकज ढींगरा,शेखर शर्मा,व अन्य