कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने कुख्यात लुटेरा गिरोह का सक्रिय सरगना प्रिंस बाबा को 2 साथियों सहित गिरफ्तार किया है।
जालंधर रोजाना भास्कर.(मनदीप सिंह) कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने कुख्यात लुटेरा गिरोह का सक्रिय सरगना प्रिंस बाबा को 2 साथियों सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी गुरमीत सिंह, एडीसीपी एसएस रंधावा, एसीपी हरसिमरत सिंह चेत्रा ने बताया कि आरोपी परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा वासी मखदूमपुरा जो अभी बाबू लाभ सिंह नगर में रहता है, उसे आरोपी अर्शप्रीत उर्फ वड्डा और आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ प्रीत दोनो वासी बाबू लाभ सिंह नगर को सीआईए 1 के प्रभारी हरमिन्दर सिंह और उनकी टीम ने पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस, दातर और जेन गाड़ी सहित काबू किया है। डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहाकि प्रिंस बाबा 2019 के फरवरी महीने में कपूरथला जेल से रिहा होकर आया था, जिसने अपनी गैंग के फरार साथियों से मिलकर लुटेरा गिरोह बनाया। जिसके पश्चात इस गैंग ने महानगर में अलग अलग जगहों पर लोगों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया,जिसमें 9 वारदातें इस गैंग के सदस्यों के नाम से कमिश्नरेट पुलिस के अलग अलग थानो में दर्ज हैं। इस गैंग के सदस्य लोगों को गन प्वाईंट पर लेकर लूट कर फरार हो जाते थे। जिसमे श्री राम मेडिकल स्टोर के मालिक से 1 लाख 90 हजार रुपये की लूट, करतारपुर से इनोवा गाड़ी छीनकर जालंधर के अड्डा होशियारपुर में दुकान का शटर तोड़कर की गई लूट, गुरू रामदास नगर में फायरिंग की वारदात, मोता सिंह नगर में एक्टिवा लूटी, लिंक रोड परागपुर में अहाते के मालिक से पैसे और एक्टिवा सनैचिंग और कोरियर कम्पनी के दफ्तर में घुसकर गन प्वाईंट पर लाखों रूपए छीनकर डीवीआर लेकर फरार और पक्का बाग में बुजुर्ग से एक्टिवा लूटी जैसे वारदातों को गैंग के सरगना प्रिंस बाबा की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने इस गैंग के 19 आरोपियों में से 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस का दावा है कि फरार 12 आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।