जालंधर रोजाना भास्कर.(मनदीप सिंह) जालंधर के अमन नगर के साथ लगते कोट बाबा दीप सिंह नगर में कुंदन इंडस्ट्री के मालिक ने फैक्टरी में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सुरिन्दर पाल पुत्र कुंदन लाल वासी बाबा दीप सिंह नगर के तौर पर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले मृतक ने अपनी लाइव विडीयो बनाकर सुसाईड करने की वजह रो रो कर बताई कहा कि उसका एक व्यक्ति से 30-35 सालो से व्यापार चल रहा था भई मान पार्टनर ने धोखे से उसका घर उससे छीन लिया और रजिसट्री अपनी पत्नी के नाम करवा ली,जब मृृतक ने घर के पैसे मांगे तो भई मान पाटनर ने उसे चैक लगाने की धमकी देनी शुरू कर दी जिससे आहत होकर सुरेंद्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली मृतक ने मरने से पहले पंजाब पुलिस पर रो रो कर अपना भरोसा जताया और कहा पंजाब पुलिस पर मैं विश्वास करता हूं पंजाब पुलिस मेरे मां-बाप वह सब कुछ है जो मुझे इंसाफ दिलाएंगे खुदकुशी करने से पहले सुबह फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति को सुरेंद्र ने बोला मैंने कमरे में पूजा करनी है बाहर से कुंडी लगा दो जब उस व्यक्ति ने दरवाजे को कुंडी लगा दी तो कुछ समय बाद वह बाहर नहीं निकला तो फैक्ट्री के काम करने वाले व्यक्ति ने सुरेंद्र से दरवाजा खोलने को कहा जब सुरिन्दर में कोई जवाब नहीं दिया तो व्यक्ति ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो फैक्ट्री मालिक का शव पंखे से लटक रहा था। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने जब मृतक की जेब से फोन निकाला तो फोन में फंदा लगाने की लाइव वीडियो बनी हुई थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।