Crime

शहर में हाई अलर्ट के चलते रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

थाने पर जांच करने निकले एसीपी जसविंदर सिंह खैहरा, एसएचओ नवदीप सिंह व अन्य मुलाजिम।

जालंधर, रोजाना भास्कर (मनदीप सिंह रेरू). शहर में हाई अलर्ट के चलते जिला प्रशासन की पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ भी की। शुक्रवार दोपहर की गई चेकिंग के दौरान किसी को भी शक के हालात में नहीं पाया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस सर्च अभियान में पुलिस के दर्जनों मुलाजिमों ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर छानबीन की। पुलिस के साथ मौके पर डॉग सक्वाड का दस्ता भी शामिल था। बता दें कि पंजाब पुलिस को एक पत्र मिला, जिसमें पंजाब के प्रमुख स्थानो को उड़ाने की बात कही गई है, जिसके चलते पुलिस द्वारा पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस मौके एसीपी नॉर्थ जसविंदर सिंह खैहरा, थाना-3 के एसएचऔ नवदीप सिंह, थाना-8 के एसएचऔ थाना जीआरपी के एसएचऔ सहित दर्जनों पुलिस कर्मीयों ने सर्च अभियान चलाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *