राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

लोक सभा चुनावः सोनाक्षी सिन्हा बोली- मेरे पिता को नहीं मिला भाजपा में सम्मान

मुंबई. अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी एवं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता को काफी पहले ही भाजपा से अलग हो जाना चाहिए था, क्योंकि उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके वह हकदार थे।

गौर हो कि कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी सोनाक्षी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनका अपना फैसला है और उनका भरोसा है कि उनके पिता पार्टी के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे।

सोनाक्षी ने कहा, ‘यह उनका चयन है। अगर आप किसी चीज से जुड़े हैं और वहां घट रही चीजों से आप खुश नहीं हैं तो आपको निश्चित रूप से उसे बदल देना चाहिए, जो उन्होंने किया। मुझे उम्मीद है कि अब कांग्रेस के साथ जुड़कर वह बहुत अच्छा काम कर पायेंगे और खुद को दबा हुआ महसूस नहीं करेंगे।’

उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता होने, अनुभवी होने, जयप्रकाश नारायण, अटल जी, एल के आडवाणी जी के जमाने से काम करने और शुरुआत से पार्टी का सदस्य होने के कारण मेरे पिता का पार्टी में काफी सम्मान था। अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इन नेताओं को, इस पूरे समूह को वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *