USA में पंजाब की 2 बहनों पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

The Target News

जालंधर । Harish Sharma

अमेरिका के न्यूजर्सी में पंजाब के जालंधर की 2 बहनों पर युवक ने फायरिंग कर दी।

इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।

वारदात को अंजाम देने वाला युवक भी जालंधर के नकोदर का रहने वाला है। दोनों चचेरी बहनें थीं।

आरोपी की पहचान गांव हुसैनपुर निवासी गौरव गिल के रुप में हुई।

फायरिंग में मरने वाली महिला की पहचान नूरमहल निवासी जसवीर कौर (29 वर्ष) के रुप में हुई है।

घटना में जसवीर कौर की 20 वर्षीय बहन घायल हो गई, जिसकी हालत गंभीर है।

उसका इलाज अमेरिका में चल रहा है।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिलाओं को गोली मारने के कुछ घंटे बाद ही गौरव गिल को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।

➡️ Himachal ऊना के कस्बा मैहतपुर के ट्रेवल एजेंट का कारनामा देखो Video इस लाइन को Click करें ।

मिली जानकारी के मुताबिक जसवीर कौर शादीशुदा थी और उसका पति ट्रक चलाता है।

घटना के वक्त वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी हुई दोनों बहनों को वारदात के बाद तुरंत नेवार्क के एक अस्पतल में ले जाया गया।

एक अमेरिकी वेबसाइट से बातचीत में पड़ोसी जोश लेनॉफ ने कहा कि वे ड्राइव-वे पर बेसुध पड़ी थीं।

बताया जा रहा है कि गौरव का कुछ दिन पहले जसवीर और उसकी चचेरी बहन के साथ झगड़ा हुआ था।

जानकारी के अनुसार हमले के बाद आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था।

जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। आरोपी से पुलिस ने मर्डर वेपन भी बरामद किया है।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।