जालंधर (हरीश शर्मा). कंज्यूमर एंड ह्यूमन राइट्स रक्षा समिति की ओर से जागो वोटर जागो मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए चेयरमैन मुकेश वर्मा, अध्यक्ष कीर्ति दत्ता ने पम्फलेट बंटी और सूफी संत समाज प्रधान साईं मधु जी व पंजाबी सिंगर सुच्चा रंगीला , मनदीप मैन्डी जी ने वोटरों से अपील की कि हर एक वोट अमूल्य है। इसलिए हर भारतीय नागरिक को देश की तरक़्क़ी व उन्नति के लिए वोट ज़रूर करनी चाहिए। इस अवसर पर मुकेश वर्मा, कीर्ति दत्ता ने साई मधु जी व सुच्चा रंगीला, मनदीप मैन्डी जी को वोटरों से वोट डालने की अपील करने पर धन्यवाद किया और कहा अपने मतदान पर गर्व करे, वोट करे। यह सब की ज़िम्मेदारी है कि वोट डाले। अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ़ निशान नहीं, आपके देश की पहचान है। लोकतन्त्र की जान है। आपके अधिकार का सम्मान है।