जालंधर रोजाना भास्कर.लोकसभा चुनावों में अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल का प्रचार कर रही गाड़ी से चेकिंग के दौरान पुलिस को 3.50 लाख रूपए बरामद हुए उक्त रूपए किस काम के लिए थे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर पैसों के बारे में पूछताछ की तो वहां जालंधर पूर्व अकाली दल के विधायक सरबजीत सिंह मककड मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई ना करने का दबाव बनाया। पुलिस ने जिस गाड़ी से पैसे बरामद किए उस गाड़ी पर चरणजीत सिंह अटवाल के स्टीकर लगे हुए थे व अकाली दल के झंडे लगे हुए थे पैसे बरामद करने के बाद पुलिस ने चुनाव कमिशन को सूचित कर मौके पर बुलाया व पुलिस ने अकाली दल के झंडे स्टीकर लगी गाड़ी सीएजी 11 को कब्जे में ले लिया व कार्रवाई शुरू कर दी है