राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

भाषण में फिर पीएम मोदी बोल गए गलत इतिहास. मध्य प्रदेश के सीएम ने टवीट् कर कहा सोचा आपकी गलती दरूस्त कर दूं…

जालंधर।रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा) पीएम नरेन्द्र मोदी होशंगाबाद के इटारसी पहुंचे और जनसभा तो संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक गलती कर दी जिसके चलते मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने उनको लेकर ट्वीट कर दिया और कहा- सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूं।
क्या था कमलनाथ का ट्वीट: कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपने MP के होशंगाबाद के इटारसी में अपनी सभा में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त का ज़िक्र करते हुए,उन्हें होशंगाबाद का बता दिया। जबकि उनका जन्म 3 अगस्त 1886 को UP के चिरगाँव में हुआ था, होशंगाबाद के तो पंडित माखन लाल चतुर्वेदी थे। सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूँ।’
क्या बोले पीएम मोदी: दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसी धरती पर पैदा हुए मैथिलीशरण गुप्त ने कहा था- नर हो न निराश करो मन को। जग में रह कर कुछ नाम करो। हमारी सरकार इसी रास्ते पर चलती है, कांग्रेस नामदारों की नई पीढ़ी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। हम देश को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *