Crime

जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।बैंक लूटने की योजना बना रहे थे लुटेरे।

जालंधर रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा):एक बार फिर से जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई सीआईए देहाती और थाना नकोदर की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है और इस बड़ी करवाई के दौरान नकोदर में एक बैंक को लूटने की योजना बना रहे आठ लुटेरों को हथियारों सहित पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर काबू किया है /
जानकारी देते हुए एसएसपी देहाती नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना नकोदर के प्रभारी 16 जून को रात 10:00 बजे गश्त पर थे / उसी समय जालंधर पुली पर उन्हें सीआईए देहाती के प्रभारी शिव कुमार और उनकी टीम मिली और उन्हें किसी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग बैंक लूटने की योजना बना रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं /
इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकोदर में ही एक खाली प्लाट में बने कमरे पर छापेमारी की तो वहां से उन्हें आठ लुटेरे हथियारों सहित पकड़ में आ गए / लुटेरों के पास से तीन मोटरसाइकिल, दो दातर, दो कृपाण, दो लोहे की रॉड, एक चाकू और 1,70,000 की नकदी बरामद हुई है /
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने नकोदर के जीटीबी नगर से कुछ दिन पहले ही ढाई लाख रुपए लूटे थे और उसके साथ ही वह एक एक्टिवा भी चोरी कर चुके हैं / पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है सभी पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविंदर कुमार उर्फ रवि पुत्र जयपाल निवासी बल हुक्मी, सुखजीवन कुमार उर्फ जीवन पुत्र देशराज निवासी पिंड मीरपुर, शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी नकोदर, जगजीवन कुमार पुत्र जॉन मसीह निवासी पिंड मीरपुर, हरीश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र बृजभूषण निवासी नकोदर, जतिंदर उर्फ संजू पुत्र गुरनाम थापर निवासी पिंड मण्डियाला, हरदेव कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र प्रेमचंद निवासी नकोदर और अमरजीत सिंह उर्फ अमृत पुत्र लखवीर सिंह निवासी तलवंडी सलेम थाना नकोदर के रूप में हुई है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *