Crime

गांव मानको में एक घर में 4 मौतें- एनआरआई की पत्नी ने 3 बच्चों ने खाया जहर, मौत

जालंधर (एसके). आदमपुर के नज़दीक स्थित गांव मानको में एक मां ने 2 बेटों व 1 बेटी समेत ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान बखशिंदर कौर, जसप्रीत, रमनजीत और मनप्रीत कौर के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार महिला बखशिंदर कौर (45) उसके दो बेटों जसप्रीत सिंह (18), रमनजीत सिंह (12) और बेटी मनप्रीत कौर (14) ने की संदिज्ध हालातों में किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया है जिससे उनकी मौत हो गई। बखशीश कौर का पति हरजीत सिंह विदेश में रह रहा है। फिल्हाल यह पता नहीं चल पाया है कि उन लोगों ने ऐसा क्यों किया। कहा जा रहा है कि उनपर बैंक का कर्ज था। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार आत्महत्या का कारण बैंक कर्ज है, जिस बारे SP संधू ने पुष्टि की परन्तु वह मौत का कारण है या नहीं वो जांच पश्चात ही पुष्ट किया जा सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *